लेखनी डायरी- 21-12-2021 अप्रैल
21/12/2021- अप्रैल- डर की हद
कल एक अजीबोगरीब घटना हुई मेरे साथ जिसने मुझे सोचने पर यह मजबूर कर दिया कि जब दिलोदिमाग पर डर हावी होता है तो मन कभी-कभी भ्रम की स्थिति में फंस जाता है, जबकि वास्तविकता में कुछ डराने लायक होता नहीं है।
ऐसा ही कल मेरे साथ हुआ। मैं दोपहर को सोयी हुई थी अचानक तीन बजे के करीब, मुझे कुटूर-कुटूर की आवाज़ आने लगी दरवाजे की तरफ से जहाँ जूतों की अलमारी रखी हुई है। कुछ मिनट बाद आवाज़ आनी बंद हो गयी तो मैं दुबारा लेट गयी।
फिर थोड़ी देर बाद कुटूर-कुटूर की आवाज़ आने लगी, मैंने खिड़की से पर्दे हटाकर चेक किया कहीं गिल्ली रानी तो दुबारा से अंदर नहीं आ गयी है। लेकिन सभी प्रवेश द्वार बंद थे तो उसके आने का सवाल ही नहीं उठता था। यह सब जानते हुए भी मेरे मन में डर बैठ गया कि अलमारी के इधर गिल्ली रानी कुटूर-कुटूर कर रही है और अजीब बात तो यह है कि मुझे कुछ हिलता हुआ सा भी दिखने लगा।
मैं डर के मारे झट से बिस्तर से उठी, फोन उठाया और बैडरूम में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। फिर मैंने पतिदेव को फोन लगाया और पूछा घर कब आ रहे हो, गिल्ली रानी घर में आ गयी है, जल्दी आओ। थोड़ी देर में पतिदेव आ गए, डर-डरकर तो मैंने दरवाज़ा खोला।
उन्होंने अलमारी पूरी हिलाकर देखी, वहाँ कुछ नहीं था। दिवाली के समय दरवाजे की चौखट पर स्टीकर लगाए थे, वो कुछ उखड़े से हुए थे, तो पतिदेव ने उन्हें पूरा निकाल दिया और हाथ में मरोड़कर फैंकने लगे तो उनसे कुटूर-कुटूर की आवाज़ आने लगी। तब मैंने झट से कहा....ठीक ऐसी ही आवाज आ रही थी घर के अंदर से। फिर उन्होंने जोर से हँसते हुए कहा...बच्चे इन स्टीकर्स को निकाल रहे होंगे, तो उसकी आवाज होगी। वो स्टिकर्स बहुत आवाज करने वाले थे।
खैर घर में कुछ भी नहीं था, मैं बेकार में ही डर गई थी। बाद में बहुत बुरा भी लगा इस बारे में सोचकर कि पागलपन की भी हद होती है। वैसे जो कुछ दिन पहले गिल्ली रानी जो बैडरूम में घुसी थी और एक रात उसने हमारी अलमारी के ऊपर गुजारी थी, आज पतिदेव ने वहाँ की सफाई की तो पता चला हमारा सूटकेस काट गयी है और ऊपर कचरे का ढेर भी छोड़ गयी था, जो वो बाहर से लायी होगी।
मेरी तो उसके बारे में सोचकर भी धड़कनें तेज़ हो जाती है। अजीब सा डर बैठ गया है उसे लेकर। दोस्तों मेरी पागलपंती पर ज्यादा हँसना मत। क्या करूँ अब डर लगता है तो लगता है।
❤सोनिया जाधव
#दायर
𝐆𝐞𝐞𝐭𝐚 𝐠𝐞𝐞𝐭 gт
27-Dec-2021 02:04 AM
शानदार मेम्म👌👌👌
Reply
Swati chourasia
21-Dec-2021 08:41 PM
Aacha likha aapne 👌👌
Reply
Zakirhusain Abbas Chougule
21-Dec-2021 02:50 PM
Nice
Reply